दो दिन में 4 डिग्री गिरा रात का तापमान-मौसम फिर हुआ सर्द
(जीएनएस)5 दिसंबर, उज्जैन। पहाड़ों से आ रही उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं ने पिछले दो दिनों में रात का तापमान गिरा गया है, वहीं आज सुबह आसमान में बादल छाये रहे और सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं, इससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम के जानकारों ने मावठे की बूंदाबांदी के आसार भी जताए हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व पहाड़ों तथा देश के उत्तर पूर्वी भागों में हुई बर्फबारी