दो नगरपालिका को फायर बिग्रेड के लिये राशि आवंटित
भोपाल । नगर पालिका सारंगपुर और शाहपुर को एक-एक फायर बिग्रेड खरीदने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 39 लाख 68 हजार 700 रूपये आवंटित किये गये हैं। दोनों नगर पालिका को 18 लाख 75 हजार के मान से राशि आवंटित की गयी है। यह कुल स्वीकृत राशि 25 लाख का 75 प्रतिशत है। शेष 25 प्रतिशत व्यय नगरीय निकाय द्वारा वहन किया जायेगा।