दो हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
(जीएनएस)9 जनवरी, सागर। टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत रमपुरा के सचिव को सागर लोकायुक्त ने दो हजार रु. की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त सागर एसपी श्री सुनील तिवारी को दिए गए शिकायती आवेदन के आधार पर की गई कार्यवाही में आवेदक भूमानी सिंह पिता श्री महादेव सिंह उम्र 40 वर्ष, ग्राम-रजपुरा थाना-पलेरा जिला टीकमगढ़ से आरोपी संतोष कुमार यादव, सचिव ग्राम पंचायत रमपुरा उर्फ निबावरी