धन्य है हमारा प्रदेश, जहाँ षंजन जैसी प्रतिभाएं हैं : मुख्यमंत्री
भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की प्रतिभा तीन वर्षीय नन्हीं बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दस माह की उम्र में ही इस बालिका को दोनों हाथ से लिखने की कला के साथ ही वर्तमान में दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुखाग्र याद है। मुख्यमंत्री ने कहा ‘धन्य है हमारा प्रदेश, जहां इतनी अद्वितीय