धन से ज्यादा जन की आवश्यकता – पज्जन चतर्वुेदी
(जीएनएस)13 सितम्बर, छतरपुर। बुन्देलखण्ड में कहीं भी इतने अधिक संख्या में विमानों का एक साथ बैठना हमने नहीं देखा,यह मेला हमारे शहर की विरासत है और धरोहर है यह किसी व्यक्ति या समिति की धरोहर नहीं। मेले में आर्थिक मदद करने वाले तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन अब मेले को धन से ज्यादा जन की आवश्यकता है। समिति को चाहिए कि वह शहर के ऊर्जावान एवं अच्छे बुद्धिजीवियों लोगों को