नंबर प्लेट बदलकर इंडिका विस्टा गाड़ी बेचने वाला पकड़ाया
(जीएनएस)13 मार्च, इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे व्यक्ति को प$कड़ा है, जिसने दूसरे व्यक्ति की कार को उसका रंग रूप और नंबर बदलकर बेच दिया है। क्राइम ब्रांच के एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि एरोड्रम पुलिस ने कल ही भोलेनाथ कालोनी के विक्रम यादव की रिपोर्ट पर विजय पैलेस के फारुख के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया था। जिसने विक्रम की इंडिका विस्टा कार को रंग रूप और