नए साल के जश्न पर देर रात पार्टी के लिए परमिशन जरूरी
भोपाल: नए साल के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राजधानी में जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नए साल पर व्यापारिक संस्थानों, होटलों, लॉज और गार्डनों द्वारा सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कुछ अहम निर्देश जारी किए हैं।