नगर निगम के विज्ञापन विभाग में चलता है पैकेज का खेल, राजस्व की चोरी
(जी.एन.एस.)२५ जून, वाराणसी। नगर के किसी भी चौराहे पर चले जाइये आपको वहां एक पुलिस बूथ दिखेगा जिस पर वाराणसी पुलिस के अधिकारी गणों के कुछ आवश्यक नम्बर मिलेंगे और साथ ही मिलेगा नगर के एक प्रतिष्ठित स्वयं सेवी संस्था तथा एक विज्ञापन एजेंसी का नाम जिनका काम ही यही है कि चौराहों व तिराहो पर इन पुलिस बूथो का निर्माण कराना, जैसे समूचे शहर का इनके द्वारा ठेका लिया