नगर निगम में तकनीकी अमले की कमी से प्रभावित हो रहे हैं काम
जीएनएस, 19 अप्रैल,उज्जैन। नगर निगम में भले ही पिछले साल शहर के बढ़ते दायरे को देखते हुए एक जोन का इजाफा हो गया हो लेकिन विभाग के भीतर तकनीकी अमले की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं प्रशासनिक कार्यों को देखने वाले सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों की भी कमी बनी हुई है। इसके कारण नगर निगम के कई कार्य तथा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अटके हुए हैं।