नैक का पूरा फोकस छात्रों पर, अब ईमेल से फीडबैक लेगा नैक
जीएनएस, 26 मार्च, जबलपुर। अब किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को तभी ग्रेड मिल सकेगी, जब उनके विद्यार्थियों के फीडबैक पॉजिटिव रहेंगे। इसके लिए हर कॉलेज से 100 और यूनिवर्सिटी से 500 विद्यार्थियों से 20-20 सवाल ऑनलाइन पूछे जाएंगे। नैक ग्रेड में इसका 30 फीसदी वैटेज दिया गया है। इससे संस्थान और यूनिवर्सिटीज को अब पहले से ज्यादा गुणवत्ता पर काम करना होगा। हर छात्र के मोबाइल नंबर और ईमेल