न्याय के लिए भटक रहे पीडि़त, तीन एसपी, दो आईजी तलब
(जीएनएस)6 फरवरी, भोपाल। राज्य मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुड़े मामले में प्रदेश के 3 जिलों के पुलिस अधीक्षक, दो रेंज आईजी, एक जिले के कलेक्टर एवं अन्य अफसरों को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मानव हनन के मामले में संज्ञान लेते हुए जिमम्ेदारी से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने जिला सिवनी के कस्तूरबा कन्या आश्रम के छात्रावास से बत्तीस छात्राओं की गुमशुदगी के मामले