परिवहन मंत्री ने निगम की बस में साफ-सफाई, कन्डीशन एवं बजने वाले रामधुन का परीक्षण किया
परिवहन मंत्री ने निगम की बस में साफ-सफाई, कन्डीशन एवं बजने वाले रामधुन का परीक्षण किया By:- Himanshu Tripathiलखनऊ:- उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने लखनऊ से अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बस में बैठकर यात्रा की। परिवहन निगम द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जा रही परिवहन सेवा की तैयारियों को परखने के लिए स्वयं यात्रा की। उन्होंने बसों की स्थिति (शीशे, सीटों, वाइपर, लाइट,