पर्यटन के लिये 16 अक्टूबर से खुलेगा कान्हा टाइगर रिजर्व
भोपाल । अत्यधिक वर्षा के कारण पर्यटकों के लिये कान्हा टाइगर रिजर्व में भ्रमण अब एक अक्टूबर के स्थान पर 16 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्षा के कारण रिजर्व के पर्यटन जोन में अधिकांश पुल-पुलिया, वन मार्ग आदि क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इससे वहाँ पर्यटक वाहन चलाना काफी मुश्किल भरा होगा। वर्षा निरंतर जारी है। रिजर्व में अब तक लगभग 1800 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य औसत से तकरीबन