पशु तस्करों की घेराबंदी, एक वाहन पकड़ाया, मामला दर्ज
(जीएनएस)13 मार्च, इंदौर। उज्जैन की और से पशुओं को वाहनों में भरकर वध के लिए ले जा रहे पशु तस्करों को बजरंग दल के कार्यकताओं ने घेराबंदी के बाद पकड़ा और पुलिस को सौंपा। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि उज्जैन की और से अलग-अलग चार वाहनों ने गौवंशों को तस्करी कर लाने की सूचना पर कुछ लोगों ने धार रोड के विशनावदा में घेराबंदी की।