पीजीआई के इमेरजैंसी में डॉक्टर की लापरवाही से हुई भूतपूर्व सांसद सुपुत्र की मौत
पीजीआई के इमेरजैंसी में डॉक्टर की लापरवाही से हुई भूतपूर्व सांसद सुपुत्र की मौतBy:- Himanshu Tripathiलखनऊ:- संजय गांधी पीजीआई के इमेरजैंसी मेडिसिन विभाग में गंभीर अवस्था में लाये गए बांदा के भूतपूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के सुपुत्र प्रकाश मिश्रा को त्वरित व शीघ्र प्राथमिक उपचार न मिलने के कारण हुई मृत्यु के संदर्भ में जांच के लिए संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी