पीटीएस में आज सुबह 490 नये आरक्षकों की ट्रेनिंग पूरी हुई
जीएनएस, 26 मार्च,उज्जैन। मक्सीरोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज सुबह समारोह आयोजित किया गया और सालभर से ट्रेनिंग ले रहे नवआरक्षकों को शपथ दिलाकर बिदाई दी गई। सुबह 7.30 बजे पीटीएस में शुरू हुए कार्यक्रम में पीटीएस के एडीजी अशोक अवस्थी, एडीजी व्ही. मधुकुमार, पीटीएस की एसपी रश्मि पांडे सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पिछले एक साल से यहाँ ट्रेनिंग लेने आए 490 नवआरक्षकों