पुलिस लेकर पहुंच गई गर्लफ्रेंड ,दूल्हा भागा
(जीएनएस)20 फरवरी, छिन्दवाड़ा। परासिया मार्ग स्थित मुल्लाजी पेट्रोल पंप के सामने वंदना लॉन में बीती रात पुलिस को देख शादी समारोह से दूल्हा मंडप छोड़ फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक इस लॉन से चौरई निवासी राजेश पिता रामभरोस वर्मा उम्र 28 वर्ष की शादी समारोह चल रहा था बारात पहुंची ही थी कि दूल्हा-दुल्हन वरमाला की तैयारी में थे तभी वहां पहुंची एक युवती ने हंगामा करना शुरू कर