पॉलीथिन के बड़े कारोबारियों पर भी होगी कार्रवाई
जीएनएस, 24 मार्च, उज्जैन। शहर में ठेले और खेरची दुकानों पर 8 से 10 थोक व्यापरियों के यहां पॉलीथिन सप्लाय की जाती है। आने वाले दिनों में पॉलीथिन बेचने वाले बड़े थोक व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सोमवार के बाद कभी भी हो सकती है। कल भी नगर निगम ने फ्रीगंज क्षेत्र की 20 दुकानों से 25 किलो पॉलीथिन जब्त की और 20 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला।