प्यारे मियां से कनेक्शन के संबंध में एक्टर रजा मुराद से भोपाल पुलिस ने की पूछताछ
भोपाल। नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद प्यारे मियां द्वारा फर्जी सोसाइटी बनाने के नाम पर करोड़ रुपए हड़पने के मामले में मशहूर फिल्म कलाकार रज़ा मुराद श्यामला हिल्स थाने अपने बयान दर्ज कराए हैं। प्यारे मियां द्वारा बनाई गई फर्जी सोसायटी के 8 सदस्यों में रज़ा मुराद का नाम भी शामिल था। बुधवार को अपने बयान दर्ज कराने के बाद रज़ा मुराद ने कहा