प्रदेश के खनिज ब्लॉक को मिली 275 फीसदी कीमत
जीएनएस, 25 जून, भोपाल। प्रदेश के धार, सतना, बैतूल और जबलपुर के पांच खनिज ब्लॉक की नीलामी में सबसे अधिक कीमतें मिली हैं। अब तक देश में हुई नीलामी और खनिज विभाग ने इन खनिज ब्लॉक की कीमत का जो आकलन किया था, उससे 200.5 और 275 फीसदी अधिक कीमतें मिली है। खनिज विभाग ने ग्रेफाइट की फ्लोर प्राइज 46 प्रतिशत और लौह अयस्क ब्लॉक का 73 प्रतिशत कीमत मिलने