प्रदेश में कोरोना का बढ़ता ग्राफ:फरवरी में पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 390 केस आए; इंदौर और भोपाल में 100 से ज्याद संक्रमित मिले
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कोरोना दोबारा पैर पसारने लगा है। फरवरी महीने में पहली बार यह आंकड़ा 400 के करीब पहुंचा है। शनिवार को जारी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 390 कोरोना संक्रमित मिले। एक फरवरी को यह संख्या 151 थी। सबसे कम मरीज 10 फरवरी को 141 मिले थे। बीते 27 दिन की बात की जाए तो नए केस की संख्या 200 से