प्रदेश सरकार यथावत केन्द्र सरकार के पदचिन्हों पर चल रही- रालोद
(जीएनएस)30 अगस्त, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सत्तर लाख रोजगार देने की घोषणा पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार भी यथावत केन्द्र सरकार के पदचिन्हों पर चल रही है। देश के प्रधानमंत्री ने 2 करोड रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था जो अब तक वादे के मुताबिक लगभग 7 करोड़ लोगो को रोजगार मिल जाना चाहिए