प्रधानमंत्री के भाषण कैसे हों ?
डॉ. वेदप्रताप वैदिक आज दो खबरों पर मेरा ध्यान एक साथ गया। एक तो पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहनसिंह द्वारा नरेंद्र मोदी को दी गई इस सलाह पर कि आप याद रखें कि आप सारे भारत के प्रधानमंत्री हैं (सिर्फ भाजपा के नहीं)। प्रधानमंत्री के भाषणों में एक मर्यादा होनी चाहिए। उनका स्तर होना चाहिए। मनमोहनसिंहजी का इशारा मोदी के उन भाषणों की ओर था, जो वे आजकल चुनावी सभाओं में