प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद बिजली प्लांट के ठेका कर्मियों ने रोका हड़ताल
(जी.एन.एस)२८ मई, कोरबा। पावर जनरेशन के बिजली प्लांट के सैंकड़ों ठेका श्रमिक बिजली उत्पादन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हड़ताल पर रहे। सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्लंाट में कामकाज पर असर पडऩे लगा। हड़ताल बीच में टालने प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद 10.30 बजे तक ठेकाकर्मियों ने हड़ताल रोक दिया। बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राधेश्याम जायसवाल ने प्रबंधन से मिले