प्रयोगधर्मी ही हैं कद्र के हकदार
जो लोग आए हैं उन्हें कभी न कभी तो जाना ही है। अपने पूरे जीवनकाल में ढेरों अवसर ऎसे आते हैं जब हमें कुछ न कुछ नया सोचने और करने को मिलता है। जो लोग नित नूतनता को जीवन की सारी चुनौतियों से ऊपर मानकर नए-नए प्रयोगों को अपने जीवन में अपनाते रहते हैं वे ऎसा बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं जिसके लिए जमाना उन्हें अग्रणी पंक्ति में स्वीकारने