प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जीएनएस, 15 मार्च, जबलपुर। थाना खमरिया में दिनांक 14-3-18 को रात 8-45 बजे वीरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी पटना टोला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शाम 7 बजे बीडी खरीदने दुकान जा रहा था। पटना टोला ऑंगनबाड़ी के पास गोपाल साहू खड़़ा था जिससे कहा कि यहॉ कैसे खड़ा है, इसी बात पर गोपाल साहू गालीगलौज करने लगा उसने गालीगलोज करने से मना किया तो उसकी हत्या करने