प्रैमेरिका लाइफ़ इंश्योरेंस ने नया ब्रैंड कैंपेन को किया लॉन्च
प्रैमेरिका लाइफ़ इंश्योरेंस ने नया ब्रैंड कैंपेन को किया लॉन्च By:- Himanshu Tripathiलखनऊ:- भारत में सबसे तेज़ी-से बढ़ती लाइफ़ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) कंपनियों में से एक प्रैमेरिका लाइफ़ इंश्योरेंस ने आज अपने प्रेरणादायक ब्रैंड कैंपेन, “दिस इज़ माय क्लाइंब” यानी “यह मेरी चढ़ाई है” लॉन्च करने की घोषणा की। इस असरदार कैंपेन (अभियान) का लक्ष्य है उद्देश्य, आकांक्षाओं और लचीलेपन की विविध कहानियों का जश्न मनाना जो हमारी व्यक्तिगत यात्रा