प्रोटेक्शन को लेकर अभिभाषकों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
(जीएनएस)9 जनवरी, उज्जैन। सोमवार को प्रदेश सहित शहर के अभिभाषकों ने न्यायालयीन काम बंद कर अभिभाषक प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की। मंडल अभिभाषक संघ के सचिव एम. सारवान ने बताया कि लंबे समय से यह एक्ट मांग किए जाने के बाद भी शासन लागू नहीं कर रहा। इसके विरोध में न्यायालयीन कामकाज बंद रखा गया। साथ ही संघ के अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में न्यायालय परिसर