फर्जी बही पेश कर जमानत लेने वाले पर 420 कायम
जीएनएस, 26 मार्च, जबलपुर। सिविल लाइन में फर्जी बही पेश कर आरोपियों की जमानत लेने वाले आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में धोखाधड़ी का मामला कायम किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जेएमएफसी कोर्ट में सूरज पटेल के नाम से फर्जी बही लगाकर जमानत ली गई थी। जिसमें आरोपी रज्जन ठाकुर निवासी दमोहनाका को हिरासत में लिया गया है।