फाइन आर्ट विभाग जामिया मेट्रो स्टेशन पर बनाएगा म्यूरल पेंटिंग
(जी.एन.एस) ता. 30 नई दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया का फाइन आर्ट विभाग जामिया मेट्रो स्टेशन पर म्यूरल पेंटिंग बनाएगा। इसके सहारे विश्विवद्यालय केपूरे सफर को दर्शाया जाएगा। फैकल्टी के छात्र ही यह तस्वीर बनाएंगे। अगस्त में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी ने यह प्रस्ताव डीएमआरसी को दिया था। डीएमआरसी ने पहले यह काम किसी दूसरे आर्टिस्ट को दिया था। बाद में डीएमआरसी ने विश्वविद्यालय को ही म्यूरल पेंटिंग बनाने