फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए तो परीक्षा हाल से लौटाया
(जीएनएस)16 दिसंबर, जबलपुर। जबलपुर के ज्ञानगंगा इंस्टीट्यूट में 15 दिसंबर को सुबह की पाली में एक युवती परीक्षा देने पहुंची, लेकिन फिंगरप्रिंट वेरीफाई नहीं होने के कारण उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया। छात्रा ने परीक्षा केंद्र पर दलील भी दी, कि कुछ दिन पहले कुकर की भाप हाथों पर लग जाने से उसकी खाल जल गई थी, नई खाल आ रही है, इस कारण फिंगरप्रिंट उभर नहीं रहे