बढ़ते अपराध को लेकर जानकीपुरम विस्तार में 12 अगस्त को महाबैठक
(जीएनएस)6 अगस्त, लखनऊ। जानकीपुरम सहित लखनऊ के हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा 12 अगस्त को जानकीपुरम विस्तार ओम श्री गणपति हाल, गोल चैराहा, सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार में महाबैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया है। आज यहां महासभा की हुयी आवश्यक बैठक में इस आशय का निर्णय लेते हुये बताया गया कि महाबैठक में प्रमुख सामाजिक