बनियाढाने में सीसी की जांच करने पहुंचे सीईओ
(जीएनएस)12 जनवरी,सिरोंज। ग्राम बनियाढाने में सीसी निर्माण की शिकायत मिलने पर जनपद सीईओ ओएन गुप्ता अमले के साथ सडक़ की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे ओर उन्होंने सडक़ का मुआयना किया। आगे मंदिर तक सीसी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ ही काम किया जाए। घटिया काम किया गया, तो भुगतान नहीं होगा। तराई नहीं होने पर तराई करने के निदेश दिए। साथ