बलरामपुर:मनरेगा में काम नहीं, गांव की जनता पलायन को मजबूर
(जीएनएस) बलरामपुर। देश की सबसे बड़ी योजना मनरेगा की हालत क्षेत्र में काफी दयनीय हो गई है। हर हाथ को सालाना 100 दिन का काम देने का दम भरने वाली इस योजना से काम नहीं मिलने से गांव की जनता पलायन को मजबूर हैं। मनरेगा अपने दावों पर कितना खरा उतर रही है इसकी बानगी चालू वित्तीय वर्ष के चार महीनों में दिए गए काम से होती है। इस दरमियान