बहाली को लेकर निलंबित कर्मचारी से 80 हजार की ठगी
0 विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, उरगा पुलिस से की गई शिकायत (जी.एन.एस)३ जून, कोरबा। लैंको पावर प्लांट पताढ़ी से निलंबित टेक्नीशियन से काम में बहाली को लेकर 80 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। निलंबित कर्मचारी ने रामपुर विधायक प्रतिनिधि पर ठगी का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर उरगा पुलिस से लिखित शिकायत की है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम खोड्डल निवासी