बाजार में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात
० सब्जियों को पहुुंचाया नुकसान ,व्यवसायियों में आक्रोश (जी.एन.एस)7 नंवबर, कोरबा। बालाको क्षेत्र के बाजार में शरारती तत्वों ने भारी उत्पात मचाया है। सब्जियों को नुकसान पहुंचाकर व्यवसायियों को परेशान किया गया। उपद्रवी तत्वों की इस हरकत से व्यवसायियों में भारी आक्रोश है। मामले की सूचना बालको पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर पर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत