बार बाला के साथ डांस करने के वीडियो वायरल, वक्फ बोर्ड सख्त
भोपाल, 12 फरवरी। शादी समारोह में बार बाला के साथ ठुमके लगाना वक्फ नाहरशाह वली दरगाह के सदर अरब अली पटेल को महंगा पड़ता नजर आ रहा है। मप्र वक्फ बोर्ड के पास पहुंची इस मामले की शिकायत के बाद बोर्ड ने पटेल के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। अरब अली के खिलाफ इससे पहले भी गबन और अव्यवस्थाओं को लेकर कई आरोप लग चुके हैं। लेकिन