बीसीसीआई – बिलासपुर के परिवेश धर नंबर वन बॉलर बने
बिलासपुर, 11 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। जिले के उदीयमान क्रिकेटर परिवेश धर ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है, बीसीसीआई अंडर-19 क्रिकेट में परिवेश नंबर वन बॉलर बन गए हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे लिमिटेड ऑफ जोनस लीग का आयोजन किया था। इसमें परिवेश धर ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। वे पहले 3 मैचों में 8 विकेट लेकर इंडिया लेवल पर नंबर-1 बॉलर