बॉरिस जॉनसन की जीत के दक्षिणपंथी निहितार्थ
डॉ अजय खेमरिया***** नागरिकता संशोधन कानून के शोर शराबे के बीच एक दूसरी खबर भी भारत में चर्चा का विषय है , ब्रिटिश संसद के चुनाव में बोरिस जॉनसन का प्रधानमंत्री चुना जाना। जॉनसन ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार थे उन्होंने निचले सदन की 650 सीटों में से 363 सीट जीतकर लेबर पार्टी के जेरेमी कार्बिन को तगड़ी शिकस्त दी है।भारत के लिये बोरिस जॉनसन का राजनयिक महत्व अपनी