बोलासा स्कूली छात्रों को बॅाल पेन, बिस्किट का वितरण किया
जीएनएस। 16 जनवरी,झाबुआ । जिले के बोलासा स्कूल का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के मुंबई से पधारे राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रविंद्रजी मिश्रा,राष्ट्रीय महासचिव आनन्द दूबे राज ने झकनावदा पधार कर डिप्टी प्रेसिडेंट मनीष शेैतानमल कुमट के राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यालय का शुभारंभ किया। ततपश्चात आप दोनों ने पेटलावद पहुँच कर स्वेता-संतोष गुजराती के कार्यालय का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल