भाजपा नेता पर ग्रामीणों को गुमराह करने के आरोप
(जीएनएस)20 मार्च, भोपाल/सतना। भाजपा सांसद गणेश सिंह पर टोंस जल विद्युत परियोजना की जमीन को किसानों को देने का आरोप लगा है। गणेश सिंह ने पट्टा वितरण कार्यक्रम में एक दर्जन किसानों को जमीन की भू अधिकार पुस्तिका का वितरण किया था, लेकिन वह जमीन टोंस जल परियोजना के नाम पर दर्ज है। इसको लेकर भाजपा सांसद के खिलाफ सतना में टमस कछार संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन कर रही है।