भाजपा नेता पवन पटेल ने किसानों की गन्ने की समर्थन मूल्य को लेकर दिया कृषि सचिव को ज्ञापन
(जीएनएस)24 नवम्बर, नरसिंहपुर। गाडरवारा किसान को अपनी मेहनत का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है जिसमें जिले के किसानों पर आई प्राकृतिक आपदा से त्रस्त एवं शासन की अन्य किसान विरोधी नीतियों में आमूलचूल परिवर्तन कर किसानों की बची मात्र एक फसल गन्ना का समर्थन मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल एवं किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी राहर, उड़द, मूंग का शेष बकाया भुगतान इसी माह के अंत तक