भारतीय किसान संघ का शासन को अल्टीमेटम, 9 जनवरी को अर्धनग्न होकर करेंगें प्रदर्शन
जबलपुर, 4 जनवरी। कमलनाथ सरकार में किसान को न पर्याप्त यूरिया मिल रहा है और न ही उसकी उपज धान की तुलाई हो पा रही है। हालात यह है कि कड़कड़ाती ठंड में किसान खरीदी केंद्रों में ठिठुरने मजबूर है। उक्त विचार भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत की योगमणि गौशाला तिलवारा में आयोजित बैठक में विभिन्न तहसीलों से आये किसानों ने व्यक्त किये। बैठक की जानकारी देते हुये प्रांत प्रचार