भारत को कोरोना-मुक्त कैसे करें ?
डॉ. वेदप्रताप वैदिक — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे देशवासियों को जमकर फिर प्रेरित किया ताकि कोरोना के राक्षस को हराया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया ने कोरोना को हराने में भारत के प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की है। इसमें शक नहीं है दुनिया के महासंपन्न और महाशक्ति देशों के मुकाबले में भारत में कोरोना पर अब तक उल्लेखनीय नियंत्रण है। अब तक 137 करोड़ लोगों के देश