भारत सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में तलाशी काजू की खेती की संभावनाएँ
भोपाल । प्रदेश में काजू की खेती की सभावनाएँ तलाशने के लिए भारत सरकार के निदेशक काजू एवं कोको विकास निदेशालय, कोच्ची डॉ. वेंकटेश एन. हुबल्ली ने छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिलों के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के ग्रामों का दौरा किया, ग्रामीणों से चर्चा की। बालाघाट जिले के ग्राम देवरीमेटा में डॉ. हुब्बली ने मनरेगा की शैलपर्ण योजना में रोपित काजू के पौधों को देखकर कहा कि बंजर पहाड़ी जमीन पर