भालू के हमले में घायल व झुलसी युवती की मौत
(जी.एन.एस)२९ मई, कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई है। एक की मौत आग में झुलसने से व दूसरे की मौत भालू के हमले से हुई है। पुलिस दोनों मामलों में धारा 174 मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है। बालको निवासी श्रेया निर्मलकर पति विजय निर्मलकर 20 वर्ष आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई थी। परिजनों ने आनन-फानन