भीषण गर्मी के चलते स्कूली विद्यार्थियों का अवकाश 23 जून तक
भोपाल । भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निर्देश पर स्कूली विद्यार्थियों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 23 जून 2019 तक बढ़ाया गया है। जारी आदेशानुसार पूर्व निर्धारित ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 16 जून को बढ़ाकर 23 जून 2019 तक किया गया है। यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों पर लागू होगा। शिक्षकों की अवकाश-अवधि पूर्व आदेश के अनुसार ही रहेगी।