भुलसीडीह पहुंचे दंतैल,खदेडऩे में जुटा वन अमला
० रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहे हाथी (जी.एन.एस)7 नंवबर, कोरबा। कोरबा वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया हेेेै। हाथियों का झुडं लगातार क्षेत्र में विचरण कर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों से जानमाल का खतरा बना हुआ है। हाथियों को खदेडऩे में वन अमला नाकाम साबित हो रहा है। आज भुलसीडीह जंगल में जमे हाथियों के एक दल रिहायशी इलाकों की ओर