भेल शिक्षा मंडल ने बंद की बस सेवा, छात्रों का भविष्य अधर में
(जीएनएस)21 मार्च, भोपाल। भेल शिक्षा मंडल के तहत आने वाले जवाहरलाल नेहरू स्कूल और विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र से बस सेवा बंद कर दी गई है। इससे भेल क्षेत्र और इसके आसपास से इन स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उल्लेखनीय है की जवाहरलाल नेहरू और विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल प्राइमरी और सीनियर विंग की क्लास दो पालियों में चलती हैं।