भोपाल मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 128 पी.जी. सीट
भोपाल । केंद्र सरकार ने गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पी.जी. में 128 सीट वृद्धि किये जाने के प्रदेश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। कॉलेज में पहले से पी.जी. में 157 सीट हैं। इसमें 128 की वृद्धि होने से अब पी.जी. में सीट संख्या बढ़कर 285 हो जाएगी। गांधी मेडिकल कॉलेज में 128 पी.जी. सीट बढ़ने से एनाटॉमी की सीटें २ से बढ़कर 16, फीजियोलॉजी की 4 से